RBI MPC Meeting 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति बैठक की शुरुआत 7 अप्रैल सोमवार से होने वाली है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक के तीसरे दिन यानि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे फैसलों की घोषणा करेंगे। बता दें कि यह वित्तवर्ष 2025-26 की पहली और गवर्नर संजय मल्होत्रा की दूसरी एमपीसी बैठक है।
54वीं एमपीसी बैठक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान महंगाई, जीडीपी, रेपो रेट और अर्थव्यवस्था से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इसमें नीति समिति के 6 सदस्य शामिल होंगे। वहीं 3 अन्य मेम्बर केंद्र सरकार की ओर से इस बैठक का हिस्सा बनेंगे।

रेपो रेट में कटौती की उम्मीद
मुद्रास्फीति कंट्रोल है और तरलता स्थिर है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बात भो आरबीआई रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6% कर सकता है। इसका सीधा प्रभाव लोन और ईएमआई पर पड़ेगा। एफडी के ब्याज दरों में भी कटौती हो सकती है। बता दें पिछली मीटिंग में आरबीआई ने रेपो दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने का फैसला लिया था, जिसे बाद दरें 6.50% से घटकर 6.25% तक पहुँच गई। केन्द्रीय बैंक 5 वर्षों में पहली बार दरों में कटौती की थी।
9 अप्रैल से लागू होगा टैरिफ
अमेरिका की ओर से 2 अप्रैल को टैरिफ की घोषणा की गई थी। जो भारत में 9 अप्रैल से लागू होगा। यह देश के लिए अवसर और चुनौती दोनों बन सकता है। निर्यात बाजारों में चीन, बांग्लादेश, थाईलैं और अन्य प्रतिस्पर्धी देश उच्च शुल्कों का सामना करेंगे। ग्लोबल मार्केट में इन देशों के माल को अधिक महंगा बनाकर भारतीय निर्यात को फायदा हो सकता है।
महंगाई में गिरावट
महंगाई में भी गिरावट देखते को मिली है। फरवरी में सीपीआई इन्फ्लेशन 4.26% से घटकर 3.61% तक पहुंचा। फरवरी में सब्जियों और खाने-पीने की चीजों की महँगाई में भी कमी देखी गई। 6 महीने में पहली बार आरबीआई के 4% से नीचे मुद्रास्फीति देखी गई। मार्च में ये इसके कम रहने की उम्मीद है। मुद्रास्फीति की स्थिति और अन्य कारकों को देखते हुए देखते हुए आरबीआई सतर्क रुख सपना सकता है।
नए वित्तवर्ष में कितनी एमपीसी बैठक?
नए वित्तवर्ष में 6 एमपीसी मीटिंग होगी। अप्रैल के बाद अगली मौद्रिक नीति बैठक 4 से 6 जून 2025 को होगी। 5 से 7 अगस्त को तीसरी बैठक होगी। चौथी मीटिंग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, पाँचवी 3 से 5 दिसंबर और 6वीं 4 से 6 फरवरी 2026 को होगी।