MP Akanksha Yojana: मध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो जेईई, नीट, एम्स, क्लेट जैसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन आर्थिक समस्या के चलते यह महंगी कोचिंग नहीं लगा पाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे इन विद्यार्थियों को ‘आकांक्षा योजना’ के तहत अब जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में मौजूद प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करवाई जाएगी और बाहर से आने वाले बच्चों को रहने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
योग्यता
इस योजना का लाभ उठाने वाले विद्यार्थियों को एमपी mp.gov.in/mptaas पर जाकर अपना नाम दर्ज करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कोचिंग संस्थान द्वारा एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी का दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कौन है पात्र
इस योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो अनुसूचित जनजाति वर्ग में आते हैं और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं। इनके परिवार की आय 6 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, अन्यथा यह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
आवश्यक दस्तावेज
जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास संबंधित दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय उनके पास आधार कार्ड, केवाईसी बैंक खाता, न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की गई दसवीं की मार्कशीट, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस योजना के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद कोचिंग संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित कर किया जाएगा। संस्थान द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में अगर स्टूडेंट को पात्र नंबर मिल जाते हैं और उसका नाम मैरिट लिस्ट में आ जाता है, तो उसका सिलेक्शन कर लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas पर जाएं।
- यहां जाकर विद्यार्थी को अपना प्रोफाइल रजिस्टर करना होगा, जिसमें उससे निजी जानकारी मांगी जाएगी।
- प्रोफाइल रजिस्टर करने के बाद यहां दिए गए ‘आकांक्षा योजना’ के आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।
- अब सामने दिए गए आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी अच्छी तरह भर दें। कौन सी प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग में एडमिशन लेना है इसकी जानकारी भी यहां पर दर्ज करनी होगी।
- जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे के डॉक्यूमेंट अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।