NEET UG 2024: नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेपर लीक से संबंधित 40 याचिकाओं पर सुनवाई। SC ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दोबारा रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट के निर्देशानुसार 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक अभ्यर्थियों के अंक शहर और केंद्र वार ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। हालांकि परिणाम जारी करते समय छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। केंद्रवार क्रम में डमी रोल नंबर दिए जाएंगे।
हजारीबाग और पटना में पेपर लीक को SC ने माना
दरअसल, याचिककर्ताओं ने शिकायत की थी कि वे सेंटर वाइज़ अंकों का आकलन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि एनटीए द्वारा सभी अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने फिर से परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने हजारीबाग और पटना में नीट यूजी पेपर लीक को माना है। अगली सुनवाई के लिए 22 जुलाई सोमवार की तारीख निर्धारित की गई है।
काउन्सलिंग पर नहीं लगेगी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी काउन्सलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। 24 के आसपास मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की शुरूआत सीबीआई रिपोर्ट से हुई। इसके बाद याचिककर्ताओं के कम से कम अंक, पेपर में गड़बड़ी कब और कैसे हुई, आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट, पुनर्परीक्षा और दोबारा जांच की मांग को लेकर भी चर्चा की गई।
परीक्षा रद्द की मांग पर SC का जवाब
परीक्षा रद्द करने की मांग पर CJI चंद्रचूड़ ने कहा, “सब चाहते हैं इस कारण से पुनर्परीक्षा का आदेश जारी नहीं किया जा सकता है। आप साबित करें कि पेपर लीक बड़े पैमाने पर हुआ और परीक्षा रद्द होनी चाहिए। इस मामले में जांच की दिशा क्या होनी चाहिए हमे बताइए। उसके बाद हम सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सुनेंगे।”