नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। SSC CGL 2021 की रजिस्ट्रेशन (registration) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के लिए इन Active कर दिए गए हैं। SSC CGL 2021 पंजीकरण ssc.nic.in पर शुरू हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अप्रैल 2022 में संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के टियर 1 का आयोजन करेगा। एसएससी सीजीएल 2021 मंत्रालयों में विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। अधिसूचना के अनुसार एसएससी सीजीएल परीक्षा 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी। उम्मीदवारों को 23 जनवरी 2022 तक Registration करना होगा। SSC CGL परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी।
MP Scholarship : बढ़ाई गई स्कॉलरशिप आवेदन की तिथि, छात्रों को मिलेगा लाभ
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 23-12-2021 से 23-01-2022
- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 23-01-2022
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 25-01-2022
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि : 26-01-2022
- चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि : 27-01-2022
- ऑनलाइन भुगतान सहित ‘विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म सुधार’ की तिथियां: 28-01-2022 से 01-02-2022
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (टियर- I) की अनुसूची: अप्रैल 2022
टियर- II परीक्षा (CBE) और वर्णनात्मक पेपर (टियर- III) की तिथियां बाद में अधिसूचित की जाएंगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं की Answer Key SSC की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। उम्मीदवार उत्तर कुंजी के आपत्तियां दे सकते हैं। उसके लिए प्रति प्रश्न 100 रूपए के भुगतान पर समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। वहीँ दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सभी उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जैसे स्नातक के सभी 3 वर्षों के अंक पत्र, स्नातक की डिग्री प्रस्तुत करना होगा, जिसमें असफल होने पर उम्मीदवारों की उम्मीदवारी आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
- 10वीं परीक्षा के परिणाम
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन (स्नातक) का प्रमाण पत्र
- स्कैन फोटो और सिग्नेचर
- आरक्षण प्रमाण पत्र
- वैध पहचान प्रमाण
कैसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में https://ssc.nic.in पर जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क 100/- रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PWD) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।