SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जल्द ही कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 (एसएससी सीजीएल) परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिवाली से पहले एसएससी सीजीएल के परिणाम घोषित हो सकते हैं। पिछले साल के ट्रेंड्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 28 अक्टूबर 2024 को जारी हो सकता है। हालांकि रिजल्ट की घोषणा के लिए कोई तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Ka Result)
- सबसे पहले एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “Result” के लिंक पर क्लिक करें।
- SSC CGL Tier-1 2024 परीक्षा परिणाम के लिंक को चुनें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पससवीरद दर्ज करें।
- लॉग करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
- इसे अच्छे से चेक करें। रिजल्ट को डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।
17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC Recruitment)
एसएससी सीजीएल टियर-1 में चयनित उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। टियर-1 परीक्षा का आयोन 9 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक हुआ था। आन्सर-की 3 अक्टूबर को जारी हुई थी। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर थी। इस साल ग्रुप बी और सी के कुल 17,727 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन टियर-1 एवं टियर-2 परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफ़िशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।