SSC EXAM 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) ने जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (JHT) और स्टेनोग्राफर परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। जिससे संबंधित आधिकारिक सूचना भी ऑफिशियल वेबसाइट जारी की गई है। 9 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
9, 10 और 11 अक्टूबर को जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा का आयोजन होगा। 12 और 13 अक्टूबर की तारीख स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा के लिए तय की गई है। वहीं जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर के लिए परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को होगा। जल्द ही भर्ती की अधिसूचना भी जारी की जाएगी। जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे।
इससे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने CHSL, SI और MTS परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया था। 2 से 22 अगस्त तक कम्बाइन्ड हाइयर सेकन्डेरी (10+2) लेवल एग्जाम का आयोजन होगा। 1 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक मल्टी टास्किंग (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा होगी। वहीं 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक CAPF और दिल्ली पुलिस परीक्षा आयोजित होगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेसाइट विजिट करें।