भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षाएं जनवरी से शुरु हो जाएंगी। आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है पर चर्चा है कि आयोग ने परीक्षा करवाने का जिम्मा टीसीएस को सौंपा है। वहीं एसएससी ने हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक एक्जामिनेशन की होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरु हो गई थी। एसएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बताया है कि ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी।
नई एजेंसी ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत ऐसी परीक्षाओं से कर रही है जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम होती है। इसी के तहत 13 जनवरी को जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर व हिन्दी प्राध्यापक परीक्षा 2018 से होगी। इसके बाद सिलेक्शन पोस्ट की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 से 18 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। सिलेक्शन पोस्ट परीक्षाओं के सफल आयोजन के बाद पांच से सात फरवरी तक आयोग की अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा कम परीक्षार्थियों की संख्या वाली स्टोनोग्राफर गे्रड सी एंड डी 2018 परीक्षा करवाई जाएगी। जानकारों के मुताबिक एसएससी की ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने का जिम्मा जिस एजेंसी के पास था उसे लेकर इस साल के प्रारंभ में हुई सीजीएल 2017 परीक्षा के दौरान काफी विवाद हुआ। कई बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने एजेंसी को हटा दिया। इस वजह से जुलाई से ही आयोग की परीक्षाएं नहीं हो रही थी। आयोग ने टेंडर निकाल तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद नई एजेंससी का चयन किया है। जो अब एसएससी की परीक्षाएं आयोजित करेगी।