कोरोनाकाल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की पढाई में यह स्कॉलरशिप करेगी मदद, यहाँ जानें पूरी डिटेल्स

Amit Sengar
Published on -
indore

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। आदित्य बिरला कैपिटल फाउंडेशन द्वारा पहली से 12वीं कक्षा तक और स्नातक विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं स्कॉलरशिप (scholarship) उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता पिता को खो दिए है।

योग्यता :- यहां वे सभी विद्यार्थी अपने आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता पिता को खो दिए है आवेदक कक्षा 1 से बारहवीं तक और ग्रेजुएशन (सामान्य और व्यवसायिक) कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थी होने चाहिए। आवेदक से नामांकन कराया हो व उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए।

क्या मिलेगा : चयनित कैंडिडेट को ₹60,000 तक की एक मुश्त, निश्चित स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि :- 10 नवंबर 2022

आवेदन Online करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News