MPhil Degree Discontinued By UGC: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मास्टर इन फिलॉसफी डिग्री (M.Phil) को बंद कर दिया है। इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रों को इस प्रोग्राम में प्रवेश न लेने की सलाह दी है। आयोग ने इसे क्लॉज़ 14 के तहत बंद कर दिया है।
यूजीसी ने नोटिस में क्या कहा?
नोटिस में यूजीसी ने कहा, “कुछ विश्वविद्यालय छात्रों को एमफिल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आमंत्रित के रहे हैं। इस संबंध में यह ध्यान लाना जरूरी है कि एमफिल प्रोग्राम मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है।”
सेशन 2023-24 में बंद करें दाखिला, यूजीसी का अनुरोध
आयोग ने यूजीसी विनियमन 2022 के रेगुलेशन नंबर 14 के तहत अभी उच्च शिक्षा संस्थानों को M.Phil प्रोग्राम ऑफर न करने की सलाह दी है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है। ताकि सेशन 202324 में इस प्रोग्राम में छात्रों का दाखिला न बंद हो सके।
पहले से एडमिशन लेने वाले छात्रों पर नहीं पड़ेगा असर
प्रोफेसर मनीष जोशी के कथानुसार पीएचडी के नियमों के नोटिफिकेशन से पहले शुरू हुए प्रोग्राम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो छात्र वर्तमान में एमफिल की डिग्री कर रहे हैं, उन्हें प्रोग्राम को पूरा करने की अनुमति होगी।