MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

UGC NET 2024: यूजीसी नेट पर बड़ी अपडेट, आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, नोटिस जारी, देखें पूरा शेड्यूल

यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 15 मई तक कर दी गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UGC NET 2024: यूजीसी नेट पर बड़ी अपडेट, आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, नोटिस जारी, देखें पूरा शेड्यूल

UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून सेशन पर बड़ी अपडेट आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रजिस्ट्रेशन और करेक्शन पोर्टल के तारीखों में फेरबदल किया है। अब उम्मीदवार 15 मई 2024 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इस संबंध में एनटीए ने पब्लिक नोटिस भी जारी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी।

18 मई को खुलेगा करेक्शन विंडो

नोटिस के मुताबिक एग्जामिनेशन फीस भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 से 17 मई 2024 रात 11:59 बजे तक होगी। इससे पहले फीस भुगतान की आखिरी तारीख 13 मई से 15 मई तक थी। वहीं करेक्शन पोर्टल 13 से 15 मई तक नहीं बल्कि 18 मई से 20 बीच तक खुलेगा। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन में सुधार या बदलाव कर पाएंगे।

मदद के लिए हेल्पडेस्क का गठन

आवेदन से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हेलडेस्क का गठन भी किया गया है। कोई भी परेशानी होने पर उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। “ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। अपडेट्स के लिए कैंडीडेट्स को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in विजिट करने की सलाह दी जाती है।

18 जून को होगी परीक्षा

हाल ही में एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के तारीखों में भी संशोधन किया था। देश के विभिन्न शहरों में 18 जून को परीक्षा होगी। इससे पहले एग्जाम डेट 16 जून 2024 थी। यह फ़ैसला एजेंसी ने यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा के साथ यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख टकराने पर लिया गया था। पेन एवं पेपर मोड में कुल 83 विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति (पीएचडी में प्रवेश) के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए किया जाता

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर UGC NET June 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरें।
  • जारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।
public-notice-for-extension-of-dates-for-ugc-net-june-2024