MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

इस दिन जारी होगा UGC NET 2025 जून सेशन परीक्षा का रिजल्ट, एनटीए ने किया ऐलान

यूजीसी नेट रिजल्ट कब आएगा? लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। एनटीए ने तारीख का ऐलान कर दिया है। आइए जानें कैसे आपका स्कोर चेक कर पाएंगे?
इस दिन जारी होगा UGC NET 2025 जून सेशन परीक्षा का रिजल्ट, एनटीए ने किया ऐलान

AI Generated Image

यूजीसी नेट जून सेशन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट (UGC NET 2025 Result) के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। इस संबंध सोशल मीडिया “X” पर एक पोस्ट साझा किया है। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। बिना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड यह काम पूरा नहीं हो पाएगा।

एनटीए ने 22 जुलाई को परिणाम जारी कर सकता है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25 से 29 जून के बीच देशभर के अलग-अलग शहरों में हुआ था। दो पेपर शामिल थे। विषयों की संख्या 85 थी। प्रोविजनल आंसर-की 5 जुलाई 2025 को जारी हुई थी। 6 से 8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला था। पहले अंतिम उत्तर कुंजी जारी किया जाएगा, रिजल्ट इसपर आधारित होगा।

ऐसे चेक करें परिणाम 

यूजीसी नेट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर Result/Scorecard के लिंक पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने लॉग इन करें। फिर स्कोरकार्ड का पेज खुलेगा। विषयवार अंकों को चेक करें। फिर इसे डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ में परिणाम का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

स्कोर के आधार पर उम्मीदवार की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए होगी। विभिन्न संस्थानों में पीएचडी पाठ्यक्रम में एडमिशन मिलेगा। रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन मेथड पर आधारित होगा। सहायक प्रोफेसर पात्रता के लिए उम्मीदवार की संख्या मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा के आधार पर यूजीसी नेट दोनों पेपर्स में उपस्थित उम्मीदवारों के 6% के बराबर होगी। कल स्भालॉट भारत सरकार की आरक्षण नीति के तहत अलग-अलग कैटेगरी को आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सभी उम्मीदवारों का यूजीसी नेट परीक्षा के दोनों पेपरों में उपस्थित होना जरूरी है। दोनों पेपर को मिलाकर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% स्कोर लाना होगा। अन्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्कोर 35% है।