UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून सेशन की प्रोविजनल आन्सर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल एनटीए ने 21, 22 और 23 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा की आन्सर की ही जारी की है।
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से लेकर 5 सितंबर के बीच हुआ था। बाढ़ और तकनीकी खामियों के कारण कई केंद्रों पर पुनर्परीक्षा का आयोजित हुई थी। इससे पहले 18 जून को आयोजित हुई परीक्षा को केंद्र सरकार ने पेपर लीक के कारण रद्द कर दिया था।
NTA ने खोला यूजीसी नेट का ऑब्जेक्शन पोर्टल (UGC NET Objection Window)
उत्तर कुंजी के साथ-साथ एनटीए ने ऑब्जेक्शन विंडो भी खोल दिया है। आंसर-की को लेकर उम्मीदवार 7 सितंबर से लेकर 9 सितंबर 2024 रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर चुनौती करने के लिए 200 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए फीस का भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (How to download answer key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर यूजीसी नेट आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर आंसर-की दिखेगा। इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
फाइनल आन्सर-की के बाद आएगा रिजल्ट
उम्मीदवारों द्वारा दी गई चुनौतियों का सत्यापन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। चुनौती सही होने पर उत्तर कुंजी में बदलाव भी किए जाएंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी। फाइनल आंसर के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे। फाइनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की अनुमति नहीं होगी।