UGC New Policy: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग स्नातक पाठ्यक्रम (Graduation) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुटा है। अब ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने में 3 साल से भी कम समय लगेगा। इस बात की जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है। आने वाले सालों में नई पॉलिसी लागू होगी। इस बदलाव से छात्रों को फायदा होगा।
यूजीसी अध्यक्ष ने चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नई पॉलिसी की घोषणा की है। छात्रों को 3 साल का स्नातक कोर्स 2 साल में और 4 वर्षीय स्नातक कोर्स 3 साल में पूरा करने की अनुमति दी जाएगी। इससे छात्रों को उनकी गति के हिसाब से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।
यूजीसी अध्यक्ष ने क्या कहा? (UGC Chairman M. Jagadesh Kumar)
कुमार ने कहा कि, “आगामी वर्षों में जो स्टूडेंट्स सक्षम हैं वे कम समय में डिग्री कार्यक्रम पूरा कर सकते हैं। हमारा अनुमान है ऐसे छात्रों को 6 महीने से एक साल तक का फायदा हो सकता है।” उन्होनें आगे कहा, जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन पूरा करने में अधिक समय लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी भी अनुमति दी जाएगी। उन्हें पाठ्यक्रम के दौरान ब्रेक लेने की अनुमति भी दी जाएगी।”
कब लागू होगी पॉलिसी? (Graduation Degree Changes)
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि, “हम अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इस पॉलिसी को बना रहे हैं। जल्द ही इससे संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा।” बता दें कि आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि के नेतृत्व वाली कमिटी की सिफारिशों पर यह पॉलिसी आधारित है।