Credit Card Rules: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसका प्रभाव उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठाते हैं। नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।
नए नियमों के तहत बीओबी क्रेडिट कार्ड यूजर्स को डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस के लाइ एक निर्धारित रकम खर्च करनी होगी। वहीं नए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाउंज सुविधा का लाभ उठाने के लिए कार्ड जारी होने की कैलेंडर तिमाही के लिए नए न्यूनतम स्पेड क्राइटेरिया पर भी छूट मिलेगी। हालांकि यह छूट ऐसे कार्ड्स पर प्रभावी होगी जो कैलेंडर तिमाही के दौरान जारी किए गए हैं। साथ ही एक प्रोडक्ट से दूसरे कार्ड प्रोडक्ट में अपग्रेड के लिए लागू नहीं किए गए हैं।
कितना खर्च करने पर मिलेगा लाउंज कितनी बार लाउंज एक्सेस? (BOB Credit Card)
कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए यूजर्स को बीते कैलेंडर तिमाही में 20 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये खर्च करने होंगे। Eterna, एटर्ना एफडी, वरुनाह प्रीमियम और Tiara कार्ड यूजर्स को बीते तिमाही में 40 हजार रुपये के खर्च पर अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस मिलेगा। आईसीएआई एक्सक्लूसिव, आईसीएमएआई वन और आईसीएसआई डायमंड कार्ड यूजर्स को 40 हजार रुपये खर्च करने पर एक तिमाही में 3 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा। वरूनाह कार्ड यूजर्स को 20 हजार रुपये के खर्च पर 3 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा। द सेंटिनेल, रक्षामाह, योद्धा और कॉर्पोरेट कार्ड यूजर्स को 20 हजार रुपये खर्च करने पर 2 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा। प्रीमियर, प्रीमियर एफडी और एचपीसीएल कार्ड यूजर्स को 20 हजार के खर्च पर 1 बार लाउंज एक्सेस मिलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव (ICICI Bank Credit Card Charges)
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने भी क्रेडिट कार्ड चार्जेस में बदले किया है। लेट पेमेंट फीस, फाइनेंस चार्ज, एजुकेशन ट्रांजेक्शन और फ्यूल यूटिलिटी से जुड़े नए नियम लागू हो चुके हैं। अब बकाया अमाउन्ट के आधार पर देरी शुल्क तय किए जाएगा। 100 रुपये तक के बकाया पर कोई कोई चार्ज नहीं देना होगा। थर्ड पार्टी ऐप्स से एजुकेशन फीस भुगतान करने पर 1% चार्ज लगेगा। एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पाने के लिए पिकली टिमशी में 75 हजार रुपये तक खर्च करना होगा। कुछ खर्चों पर मासिक रिवार्ड लिमिट भी लागू किया गया है। इसके अलावा निर्धारित समय पर पेमेंट पूरा न होने पर बकाया अमाउन्ट पर 3.8% मंथली ब्याज देना होगा।