UPSC CSE Final Result : संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2022 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट Upsc.gov.in है। आप इसी वेबसाइट से अपना रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे, इस बार यूपीएससी में सबसे पहले स्थान पर इशिता किशोरी ने जगह बनाई है वहीं दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे पर उमा हरिती का नाम शामिल है।
सबसे खास बात यह है कि इस बार टॉपर्स की टॉप 10 लिस्ट में 6 लड़कियां और सिर्फ 4 लड़के है। जिसमें टॉप 3 में तीनों लड़कियों के नाम शामिल है। इसके अलावा इस बार फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें से 345 जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 पिछड़ा वर्ग, 154 एससी, 72 एसटी उम्मीदवार शामिल है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
सबसे पहले फिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं उसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करना है। वहां आपको UPSE CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 लिखा हुआ दिखेगा। उस पर आपको क्लिक करना है। फिर एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगी। इस पीडीएफ में UPSE CSE मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 की डिटेल दी गई है। यहां से आप मेरिट लिस्ट देख सकते हैं और रिजल्ट भी यही से चेक कर सकते हैं।
यहां देखें टॉप 10 मेरिट लिस्ट
- इशिता किशोर
- गरिमा लोहिया
- उमा हरति एन
- स्मृति मिश्रा
- मयूर हजारिका
- गहना नव्या जेम्स
- वसीम अहमद भट
- अनिरूद्ध यादव
- कनिका गोयल
- राहुल श्रीवास्तव
बाकि के टॉप उम्मीदवार
परसंजीत कौर
अभिनव सिवाच
विदुषी सिंह
कृतिका गोयल
स्वाति शर्मा
शिशिर कुमार सिंह
अविनाश कुमार
सिद्धार्थ शुक्ला
लघिमा तिवारी
अनुष्का शर्मा
शिवम यादव
जी वी एस पवनदत्ता
वैशाली
संदीप कुमार
सांखे कश्मीरा किशोर
गुंजिता अग्रवाल
यादव सूर्यभान अच्छेलाल
अंकिता पुवार
पौरुष सूद
प्रेक्षा अग्रवाल
प्रियांशा गर्ग
नितिन सिंह
तरुण पटनायक मदाला
अनुभव सिंह
अजमेरा संकेत कुमार
आर्या वी एम
चैतन्य अवस्थी
अनूप दास
गरिमा नरूला
साई आश्रित शखमुरि