छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर आपने अबतक ईकेवायसी नहीं करवाई है तो 30 जून करवा लें अन्यथा जुलाई से लाभ मिलना बंद हो सकता है। “मेरा ई-केवायसी“ एप्प के माध्यम से eKYC करने के लिए एंड्रायड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते है।सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में eKYC की सुविधा उपलब्ध है।
दरअसल, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा दिये निर्देशानुसार राज्य में एक राष्ट्र एक राशनकार्ड (वन नेशन वन राशनकार्ड) योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़े सभी राशनकार्डधारकों के परिवार के सदस्यों का e-KYC अनिवार्य रूप से 30 जून तक किया जाना है।हालांकि 05 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है।

34 लाख की KYC अब भी बाकी
वर्तमान में राज्य में 81.56 लाख राशनकार्ड प्रचलन में हैं, जिनमें 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं। 34 लाख 95 हजार 058 ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। जिन लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, सरकार उन्हें अपात्र मानकर उनका खाद्यान्न बंद कर सकती है।30 जून के बाद बिना ई-केवाईसी वाले राशन कार्ड निलंबित कर दिए जाएंगे, और जुलाई से राशन वितरण रोका जा सकता है।
राशन कार्ड धारकों के लिए क्यों जरूरी है eKYC
राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है।KYC प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं।फर्जी राशन कार्ड अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा। इसके जरिए फर्जी, मृत अथवा दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है। eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।
ऐप से ऐसे करें ईकेवाईसी की सुविधा
- भारत सरकार द्वारा जारी मेरा eKYC एप्प के माध्यम से भी राशनकार्डधारी परिवार eKYC कर सकते है।
- मेरा eKYC एप्प के माध्यम से eKYC करने हेतु एंड्रायड मोबाईल में गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड कर हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर, आधार OTP के माध्यम से चेहरे का eKYC कर सकते है।
- राशनकार्डो में पंजीकृत सभी सदस्य जिन्होंने अभी तक eKYC नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 30 जून 2025 तक अपना eKYC अनिवार्य रूप से पूर्ण करावें।