CG Weather: एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

Pooja Khodani
Updated on -
IMD weather update

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में एक साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने के साथ मानसून की गतिविधियों में तेजी आने के कारण अभी 3 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज बुधवार 20 जुलाई को बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली, महासमुंद समेत करीब 20 जिलों में बुधवार को बारिश के साथ ही आंधी तूफान चलने के आसार हैं।21 से 23 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

चपटे बालों को कहें बाय बाय, रिवर्स हेयर वॉशिंग से बालों को हर रोज मिलेगा बाउंस

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, दक्षिण बस्तर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के मध्य इलाके दुर्ग, रायपुर, बालोद, राजनांदगांव में हल्की बारिश हो सकती है, वही बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, रायपुर, बेमेतरा, मुंगेली, महासमुंद समेत करीब 20 जिलों में बुधवार को बारिश के साथ ही आंधी तूफान चलने के आसार हैं।इधर, बस्तर के सुकमा, बीजापुर जिले में बाढ़ के हालात है।वही सभी जिलों और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार,  मानसून द्रोणिका के प्रभाव से अभी लगातार बारिश होगी। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में भारी वर्षा होने के आसार हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 से 23 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। बुधवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी।

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स में हुई कटौती, सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, MP के इन शहरों में बढ़ गए ईंधन के दाम

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 446.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 20 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1126.9 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 140.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 161.8 मिमी, सूरजपुर में 231.1 मिमी, जशपुर में 181.6 मिमी, कोरिया में 249.5 मिमी, रायपुर में 311.2 मिमी, बलौदाबाजार में 413.4 मिमी, गरियाबंद में 527.9 मिमी, महासमुंद में 467.4 मिमी, धमतरी में 550.2 मिमी, बिलासपुर में 460.6 मिमी, मुंगेली में 500.0 मिमी, रायगढ़ में 383.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 516.6 मिमी, कोरबा में 332.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 451.4 मिमी, दुर्ग में 432.7 मिमी, कबीरधाम में 426.3 मिमी, राजनांदगांव में 512.9 मिमी, बालोद में 607.7 मिमी, बेमेतरा में 326.3 मिमी, बस्तर में 553.8 मिमी, कोण्डागांव में 541.2 मिमी, कांकेर में 640.6 मिमी, नारायणपुर में 466.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 537.8 मिमी और सुकमा में 438.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
क्रमांक-2656/चौधरी

अब तक की अपडेट्स

  • छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बाढ़ के हालात।कांकेर में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
  • भिलाई के सिकोला भाटा स्थित सरकार प्राइमरी मंगलवार सुबह स्कूल ढह गया। गनीमत रही कि कोई बच्चा इसकी चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
  • कांकेर में बाइक कंधे पर रख जान जोखिम में डाल रपटा से कुरेनार नदी पार कर रहे ग्रामीणों व नाव लेकर आ रहे युवक की सोमवार शाम आपस मे टक्कर हो गई। तेज बहाव के कारण 6 लोगों समेत बाइक व नाव भी नदी में बहने लगी। जैसे-तैसे बह रहे युवक तैर कर नदी किनारे पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से नाव व बाइक की तलाश शुरू करते उसे भी बाहर निकाला गया।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News