रायपुर, डेस्क रिपोर्ट । छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज सोमवार 22 अगस्त को कोरिया, रायपुर और बस्तर जिले समेत 2 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। स्काई मेट वेदर मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभवना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, एक गहरा अवदाब दक्षिण झारखंड और उससे लगे उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तर-पश्चिम उड़ीसा और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर आ गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से उत्तर मध्य प्रदेश की ओर पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है। उसका पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में बना अवदाब अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा और कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इसी अवदाब से उत्तरी छत्तीसगढ़ को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके कमजोर होने तक यानी अगले 24 घंटे में भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश के हालात रहेंगे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ वर्षा के साथ कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कर्मचारियों-पेंशनरों को जल्द मिल सकती है राहत, खाते में आएगी एरियर की मोटी रकम! जानें अपडेट
भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश का दौरा रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री को आज सोमवार को भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था। लेकिन भारी बारिश के चलते रायपुर हवाई अड्डे पर कुछ देर इंतजार के बाद मुख्यमंत्री सीएम हाउस लौट आए हैं। बताया गया कि खराब मौसम के कारण कोई फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की स्थिति में नहीं है।अब यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
अब तक 946.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 946.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1922.0 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 406.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
जिलेवार बारिश की स्थिति
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 647.1 मिमी, बलरामपुर में 592.1 मिमी, जशपुर में 612.2 मिमी, कोरिया में 625.5 मिमी, रायपुर में 706.2 मिमी, बलौदाबाजार में 939.1 मिमी, गरियाबंद में 1008.2 मिमी, महासमुंद में 962.2 मिमी, धमतरी में 995.3 मिमी, बिलासपुर में 1099.1 मिमी, मुंगेली में 1007.1 मिमी, रायगढ़ में 874.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1103.8 मिमी, कोरबा में 848.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 814.7 मिमी, दुर्ग में 803.1 मिमी, कबीरधाम में 902.6 मिमी, राजनांदगांव में 956.6 मिमी, बालोद में 1037.2 मिमी, बेमेतरा में 573.0 मिमी, बस्तर में 1332.6 मिमी, कोण्डागांव में 1092.1 मिमी, कांकेर में 1201.6 मिमी, नारायणपुर में 1114.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 1353.0 मिमी और सुकमा में 964.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।