रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ मानसून की गतिविधियों में तेजी आ गई है। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेशभर में कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर है और बांधों का भी जलस्तर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आज 7 अगस्त 2022 को रायपुर और बस्तर समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वही कई स्थानों पर बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
कब मिलेगा कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया DA Arrear? कब खाते में आएंगे 1.50 लाख? जानें अपडेट
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते आज रविवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह 7 और 8 तारीख को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से भारी स्तर की बरसात होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार, अगले 48 घंटो में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर व नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है, इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।वही अगले बस्तर, दंतेवाडा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नाराणपुर, धमतरी व गरियाबंद में गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है।इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
रायपुर का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। शनिवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक गर्म बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले 24 घंटे में लोहांडीगुड़ा में सात सेंटीमीटर, कटेकल्याण, कुसमी में छह, भोपालपट्टनम में पांच, लोकपाल, छिंदगढ़ में चार-चार, सेमी वर्षा हुई।
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 600.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज छः अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1496.1 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 267.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
अबतक का बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 362.1 मिमी, बलरामपुर में 288.3 मिमी, जशपुर में 345.8 मिमी, कोरिया में 378.4 मिमी, रायपुर में 393.0 मिमी, बलौदाबाजार में 556.1 मिमी, गरियाबंद में 658.8 मिमी, महासमुंद में 574.0 मिमी, धमतरी में 689.6 मिमी, बिलासपुर में 631.5 मिमी, मुंगेली में 628.9 मिमी, रायगढ़ में 549.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 701.0 मिमी, कोरबा में 468.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 560.0 मिमी, दुर्ग में 531.7 मिमी, कबीरधाम में 563.4 मिमी, राजनांदगांव में 622.3 मिमी, बालोद में 710.8 मिमी, बेमेतरा में 391.8 मिमी, बस्तर में 835.7 मिमी, कोण्डागांव में 695.5 मिमी, कांकेर में 803.6 मिमी, नारायणपुर में 668.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 867.4 मिमी और सुकमा में 582.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।