CG Weather Alert Today : बंगाल की खाड़ी से नमी आने के चलते छत्तीसगढ़ में अगले 2 से 3 दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो आज मंगलवार से जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है वहीं राज्य के बाकी हिस्सों में भी ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी
छग मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के लगभग सभी संभागों में गरज–चमक के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में अगले एक-दो दिन भारी बारिश की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसके साथ ही 5 जुलाई से बिलासपुर में वर्षा तेज होने की संभावना है। 4जुलाई को कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।
एक साथ कई सिस्टम सक्रिय
छग मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इन सिस्टम की वजह से प्रदेश में अगले कुछ दिन बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।
आज से मौसम में आएगा बदलाव
आईएमडी के अनुसार इस सीजन का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार से सक्रिय हो सकता है। इससे 7 जुलाई तक गरज- चमक संग वर्षा की उम्मीद है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 5.8 किमी ऊंचाई तक है, इसके प्रभाव से मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट भी आ सकती है। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं है।