मध्यप्रदेश में पदस्थ रही IAS गीता का निधन, वर्तमान में दिल्ली में थी पदस्थ

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ कैडर की वरिष्ठ आईएएस एम गीता का निधन हो गया है। वह 27 मई से बीमार चल रही थी और कोमा में थी। गीता ने मध्यप्रदेश में भी अपनी सेवाएं दी थी। गीता का दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थी और वहां पर बेहोश हो गई थी। उसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं आ पाया।

यह भी पढ़ें… राजू श्रीवास्तव में डेवलप हुए इंफेक्शन हो रहे कम, परिवार ने रखी अच्छी सेहत के लिए पूजा

बताया जाता है कि केरल की रहने वाली आईएएस गीता को किडनी से संबंधित बीमारी थी और उसका उपचार चल रहा था। एम गीता 1997 बैच के आईएएस अधिकारी थी और उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत डबरा में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में की थी और एक सख्त और ईमानदार अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई थी। गीता शिवपुरी कलेक्टर ही रही थी, मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद भी लंबे समय तक वे मध्यप्रदेश में ही पदस्थ रहीं। उसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ में भेजा गया जहां पर बीमारी के चलते उन्हें प्रमुख आवासीय आयुक्त पद पर दिल्ली भेज दिया गया। उसके बाद उनको केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली और वे वर्तमान में कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेकेट्री के पद पर कार्यरत थी।गीता के दुखद निधन के समाचार से पूरे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के अधिकारियों में दुख का माहौल है और सब का मानना है कि गीता का असमायिक अवसान एक अच्छे अधिकारी का असमय इस दुनिया से चला जाना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur