रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने सहायक आरक्षकों नए साल 2022 का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस (CG Police) में कार्यरत सहायक आरक्षकों को आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति और वेतन भत्ते देने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने पीएचक्यू को निर्देश दिए है कि जल्द प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन (State Government) को प्रेषित करें। इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, कलेक्टरों को मिले ये निर्देश, सभी जिलों को होगा लाभ
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों को नववर्ष की सौगात देते हुए आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को प्रेषित करने के लिए पुलिस मुख्यालय (PHQ) को निर्देशित किया गया है । इससे सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे।
चुनाव से पहले BJP में बड़ा फेरबदल, इन्हें मिली नए प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री बघेल की इस घोषणा से सहायक आरक्षकों में हर्ष का माहौल है।वही मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशों का तत्काल पालन करने के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश के पालन में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा विस्तृत प्रस्ताव शासन की और प्रेषित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने@CG_Police में कार्यरत सहायक आरक्षकों की आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भिजवाने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है। @tamradhwajsahu0#Police @RaipurPoliceCG
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 9, 2022