मुरैना।
मध्यप्रदेश (madhypradesh) के मुरैना(morena) में कोरोना (corona) तेजी से पैर पसार रहा है।सोमवार को आई रिपोर्ट में कांग्रेस नेता(congress leader) व उनकी पत्नी समेत 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से दो वार्ड 34 एसएएफ लाइन मुरैना, एक सुभाष नगर और दो पोरसा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता 3 जून को दिल्ली(delhi) से लौटकर पोरसा आए थे। नेता के पॉजिटिव निकलने के बाद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। अब शहर में मरीजों का आंकड़ा 131 पहुंच गया है, जिसमें से 38 एक्टिव केस है।
वहीं शहर की एसएएफ लाइन में 5 दिन पहले संक्रमित मिली मुस्लिम महिला के परिवार की एक अन्य महिला भी पॉजिटिव पाई गई है।दो जून को एसएएफ क्वाटर्स की एक मुस्लिम महिला कोरोना पॉजीटिव आई थी। इसके बाद परिवार के अन्य लोगों के सेंपल कराए गए। बाद में सात और पॉजीटिव पाए गए। इनमें महिला का लडक़ा भी शामिल था जो पांचवी वाहिनी में आरक्षक है। उसी आरक्षक के संपर्क में आने से लश्करी पुरा का आरक्षक संक्रमित हुआ है। यह आरक्षक पिछले दस महीने से मुरैना पांचवी वाहिनी में ही नौकरी कर रहा है वैसे इसकी पोस्टिंग शिवपुरी 18 बटालियन में हैं।इसी के चलते सोमवार की सुबह उसके निवास संजय कॉलोनी को सेनेटाइज किया और सील किया गया है।