MP News : इस जिले में कोरोना का तांडव, 568 फिर नए केस, विशेष ध्यान देने के निर्देश

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है वही दूसरी तरफ मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर (Indore) में फिर हालात गंभीर हो चले है।आए दिन 500 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। शुक्रवार को इंदौर शहर में 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 42 हजार के करीब पहुंच गई है जबकि 750 से ज्यादा की मौत हो चुकी है।

वही शहर के साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया घोषित (Containment Area Declared) किया गया है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह  (Indore Collector Manish Singh) ने आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने दोनों कंटेनमेंट एरिया के लिए अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को इंसीडेंट कमांडर बनाया है। जिन घरों में पॉजिटिव के केस पाए गए हैं, उन घरों को एपीसेंटर घोषित किया गया है। यहां संक्रमित घरों से व्यावहारिक दूरी तक का क्षेत्र आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। कंटेंनमेंट एरिया में अंदर आने और बाहर जाने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)