भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नय मामलों ने पिछले एक हफ्ते से रफ्तार पकड़ ली है। आज प्रदेश में कोरोना के एक बड़ी संख्या में मरीज सामने आए है। गुरुवार को 530 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 2,66,573 हो गई है। आज यह कोरोना से चार व्यक्ति मौत (Death) हुई है, मरीजों की मौत का नंबर बढ़ कर 3,877 हो गया है। आज 313 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक मध्यप्रदेश में 2,58,598 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 4094 मरीज एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें…MP: MSP पर गेहूं खरीदी से पहले बड़ी संख्या में पहुँच रहे आवक, किसानों को मिल रहे बेहतर दाम
इंदौर में आए सबसे अधिक मामले
प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले इंदौर (indore) में आए है, जो अब स्वास्थ विभाग के लिए टेंशन का विषय बनते जा रहें है। यहां लगातार पिछले कुछ दिनों से 150 से ज्यादा संक्रमिय निकल रहें है। यहां गुरुवार को 196 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 61,423 गई है। आज यह एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है, गुरुवार तक यहां कुल 939 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
भोपाल में 621 लोगों ने गवाई अब तक जान
भोपाल (bhopal) में गुरूवार यानि आज 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44,941 हो गई है। वही भोपल में गुरूवार यानि आज कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 621 मरीजों की मौत हो चुकी है।
72 मामले महारष्ट्र की सीमा के जिलों से आए
आज आए 530 मनमलों में से 72 मामले महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में आए है। इसमें बैतूल में 14, खरगौन में 17, बड़वानी में 9, छिदवाड़ा में 13, धार में 3, बुरहानपुर में 15, सिवनी में 1 मामला सामने आया है। छिदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, सागर, रतलाम, गवालियर, बुरहानपुर, खरगौन, उज्जैन में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
यह भी पढ़ें…MP School: शासकीय स्कूल के काम में देरी, शिक्षा केंद्र ने कलेक्टरों को दिए मॉनिटरिंग के निर्देश