देवास।सोमेश उपाध्याय।
देवास में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दो दिनों से मिली राहत के बाद आज अचानक 8 पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया।इसी के साथ पॉजिटिव मरीजो की संख्या का शतक लगा गया। वैसे तो कुल मरीज़ो की संख्या 103 है पर प्रसासन ने मरीजो को इंदौर में शामिल किया है।जिले में अब तक 9 लोगो की मौत भी हो चुकी है।इनमें शहर के कार्तिक नगर में ही 6 संक्रमित मिले है!यह आंकड़े चिंतित करने वाले है।देवास शहर इंदौर और उज्जैन जैसे बडे हॉटस्पॉट शहरों के मध्य बसा है,बावजूद राज्य सरकार द्वारा भारी छूट जिले में दी गई,जिसका खामियाजा संक्रमितो की बढ़ती संख्या के रूप मे जिला भुगत रहा है।आज मिले मरीजो में 6 कार्तिक नगर और 2 गंगा नगर के थे।जिले मे अब तक 63 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है और 31 व्यक्ति महामारी से जंग लड़ रहे है।