डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा। जिले में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाया है ।रविवार की देर रात प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के शहपुरा विकासखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से 06 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है इसके अलावा एक कोरोना पॉजिटिव केस गाड़ासरई क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिला है। इस प्रकार एक ही दिन में सर्वाधिक सात नए पॉजिटिव केस आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
अब तक जिले में संक्रमित पाए गए कुल 16 केसों में से, सबसे पहले जिले के करंजिया ब्लाक में पाया गया कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।अब कुल 15 कोरोना के एक्टिव केस है।बताया गया है कि शहपुरा में जो 6 नये केस मिले हैं वह सभी एक ही परिवार के हैं इससे पहले भी इसी परिवार के 3 केस पॉजिटिव पाये गए थे।
25 मई 2020 की स्थिति में जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित विकासखंड बार ताज़ा स्थिति इस प्रकार है:-
शहपुरा 1+3+6 = 10
समनापुर 1+1 = 2
बजाग 1+1 = 2
डिंडोरी 1 = 1
करंजिया 1 = 1
अमरपुर 0 = 0
मेहंदवानी 0 = 0
कुल = 16