कोरोना में भारत की मदद के लिए आगे आया गूगल, माइक्रोसॉफ्ट ने भी हाथ बढ़ाया

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Google Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने भारत (India) की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है।  गूगल के सुंदर पिचाई (CEO Google Sundar Pichai) ने भारत को 135 करोड़ रुपये देने का  ऐलान किया है वहीँ माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने अलग तरह से मदद करने का एलान किया है।

कहते हैं भारत से जुड़े लोगों का दिल सात समंदर पार भी भारत के लिए धड़कता है। ऐसा ही कुछ कोरोना आपदा में दिखाई दे रहा है। भारत में बढ़ते कोरोना संकट (Corona Crisis) को देखते हुए आईटी सेक्टर की विश्व की दो बड़ी कंपनियों के  भारतीय मूल के सीईओ (CEO) के दिल पसीजे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....