अच्छी खबर : अब होगी रेमडेसिविर की किल्लत कम, रविवार को इंदौर पहुंचे 20 हजार इंजेक्शन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में जहां शुक्रवार तक प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की किल्लत को लेकर हजारो लोगो की कतार लगी हुई थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई थी और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हलाकान मचा हुआ था। इतना ही नहीं कई स्थानों पर तो रेमडेसिविर को लेकर कालाबाजारी तक कि बाते जमकर उछली थी, वही लोगो ने तो एक इंजेक्शन को पाने की कोशिश में दिन-रात एक कर दिया था। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की एक बड़ी खेप रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) पहुंच गई है। बतादें कि 85% इंजेक्शन प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में और 15% जिला अस्पतालो में भेजे जाएंगे।

शनिवार को 5 हजार तो रविवार शाम को 20 हजार की खेप पहुंची
रेमडेसिविर याने वो इंजेक्शन जो कोविड के बढ़ते संक्रमण के बाद किसी भी मरीज की क्रिटिकल कंडीशन (Critical condition) में रामबाण साबित होती है। उसी इंजेक्शन की पहली खेप शनिवार को इंदौर के एमजीएम कॉलेज पहुंची थी। वही दूसरी खेप रविवार शाम को पहुंची। दरअसल, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के चलते कोविड मरीजो के परिजनों की आफत बढ़ गई थी। लेकिन दो दिन में 25 हजार इंजेक्शन आने के बाद अब न सिर्फ इंदौर बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी मरीजो और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली होगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur