जबलपुर।संदीप कुमार
जबलपुर में आज भी कोरोना पॉजिटिव के पांच नए प्रकरण सामने आए है। इन पांच कोरोना पॉजिटिव केसो में तीन रेलवे विभाग के आरपीएफ़ कांस्टेबल है जबकि दो पुराने केसों से सम्बंध रखने वाले है।ऐसे में अब जबलपूर में कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या 221 से बढ़कर 226 हो गई है।
हालांकि जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 पर ही स्थिर है। जबलपूर में जिस हिसाब से केस बढ़ रहे है उसके विपरीत कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालो का आंकड़ा भी बढ़ रहा है जबलपुर में अभी तक कोरोना संक्रमण से 168 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है। जिला प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर खुशी जाहिर की है कि जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 75 है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो कोरोना संक्रमण का नया केस अब कोई भी सामने नही आ रहा है। कोरोना जो केस सामने आ रहे है वो पहले से ही संक्रमित व्यक्तियों के परिजन है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि सेंकेंड वेव में अब जबलपूर न आये।हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग भी बढ़ा दी है, और धीरे धीरे कोरोना पर काबू पाने की और अग्रसर है।