गोल्ड रखकर लोन देने वाली कंपनी के लॉकर में रखा 26 ग्राहकों का असली सोना अचानक नकली बन गया, जी हाँ सही पढ़ा आपने, ये बड़ा घोटाला ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में हुआ है, गायब हुए असली सोने की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
डबरा में स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा में 26 ग्राहकों का 4 किलो 380 ग्राम असली सोने के नकली में बदलने की कहानी सामने आने के बाद हडकंप मच गया है, लॉकर में रखा असली सोना नकली में बदलने की कहानी के घेरे में कंपनी का स्टाफ है, मामले की शिकायत के बाद पुलिस जाँच कर रही है।
ऐसे हुआ घोटाले का खुलासा
दरअसल असली सोने का नकली में बदल जाने की कहानी तब सामने आई जब एक ग्राहक अपना सोना वापस लेने पहुंचा। उसने जब अपना सोना चैक कराया तो मालूम चला कि सोना नकली है तो उसके होश उड़ गए, इधर कंपनी में भी हडकंप मच गया, कंपनी ने आठ लॉकरों की जांच की तो उसमें रखे 26 पैकेट का सोना भी नकली निकला। घटना की जानकारी मिलते ही विजिलेंस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद डबरा पुलिस में ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई।
लॉकर में रखा असली किसने बदला, उठ रहे सवाल
लॉकर में रखा करोड़ों रुपये का सोना अचानक से नकली में बदल जाने के बाद ग्राहकों की चिंताएं बढ़ गई उधर मणप्पुरम फाइनेंस में भी फ्रॉड को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई , कानाफूसी होने लगी कि किसने किया होगा, कब किया होगा, बता दें कि सोने की जाँच के बाद उसे एक पैकेट में रखकर सील कर दिया जाता है और फिर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर मिलकर लाकर में रखते हैं। इसलिए शक की सुई उनपर घूम रही है।
शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक से पूछताछ
करोड़ों का सोना नकली बन जाने के बाद पुलिस ने भी पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस शाखा में पदस्थ मैनेजर चंद्रभान कुशवाहा और असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा से पूछताछ कर रही है। इस मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि ये सीधे सीधे गबन का मामला बनता है, हम अपने लेवल पर जाँच कर रहे हैं।
एसपी ने कहा अपराधी जल्दी सामने आएगा
उन्होंने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमने कंपनी से उनकी इंटरनल इन्क्वारी रिपोर्ट मांगी है, हमने जानकारी मांगी है कि किस अवधि में ये सोना गायब हुआ है, इसकी जिम्मेदारी किसकी है, कंपनी ने जो ऑडिट की है उसकी रिपोर्ट पुलिस को बताये, उन्होंने कहा हम मामले के सभी पहलुओं को देख रहे हैं, एसपी ने कहा ग्राहकों का सोना जिसने भी गायब किया है उसका नाम जल्दी सामने आएगा।
लॉकर में सोना रखने वाले ग्राहक पहुंच रहे शाखा
इस घोटाले की खबर लगने के बाद ग्राहकों में गुस्सा है, मणप्पुरम फाइनेंस शाखा के ऑफिस पर लोग पहुंच रहे हैं और अपने सोने की जाँच की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने मेहनत की कमाई से बनवाए जेवरों को गिरवी रखकर लोन लिया और जिस फाइनेंस कंपनी ने अपने लॉकर में रखकर लोन दिया उसी ने सोना बदल दिया ये अपराध है। ग्राहक अपना असली सोना वापस मांग कर रहे हैं।





