प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे छात्रावास, छात्राओं से की मुलाकात और जानिए क्या कहा

गणेश अग्रवाल/दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी जबेरा के कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री जी के छात्रावास पहुंचके ही हड़कंप मच गया। मंत्री जी छात्रावास में रहकर पढ़ने वाली छात्राओं से बातचीत करते हुए उनके हालचाल पूछा और यहां पढ़ने वाली छात्राओं से उन्हें मिलने वाली शासन की ओर से सुविधाओं और असुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। वहीं छात्राओं ने छात्रावास में पर्याप्त सुविधाएं मिलने की बात कही। मंत्री जी ने छात्रावास के प्रभारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने पांच छात्राओं को स्वेच्छानुदान मद से दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की।

प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे छात्रावास, छात्राओं से की मुलाकात और जानिए क्या कहाछात्रावास का औचक निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध शासन की योजनाओं की जानकारी ली। इसी दौरान क्षेत्र के कांग्रेस जनों के साथ स्वास्थ्य अमले के अधिकारियों की मौजूदगी के बीच सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात भी की। प्रभारी मंत्री ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई पानी की व्यवस्थाओं का भी मंत्री जी ने जायजा लिय और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News