Adah Sharma के हाथ लगा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, निभाएंगी सुपरहीरो का किरदार

Diksha Bhanupriy
Published on -

Adah Sharma New Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने द केरल स्टोरी की शानदार सफलता के साथ खूब सुर्खियां हासिल की है और इन दिनों हर किसी की जुबान पर उनका नाम चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस सफलता के साथ अब एक्ट्रेस के हाथों एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है और वह सीधा इंटरनेशनल मूवी में काम करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक वह फीमेल सुपरहीरो के किरदार में दिखाई देने वाली हैं, जिसके लिए वह जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगी।

जल्द शुरू होगी Adah Sharma की फिल्म

अदा शर्मा बहुत जल्द एक इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले काम शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म में उन्हें फीमेल सुपर हीरो का किरदार निभाना है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कंफर्म करते हुए बाकी डिटेल्स फिलहाल सीक्रेट रखने के बारे में फैसला लिया है।

 

जल्द सामने आएगी जानकारी

अदा ने बताया कि हमेशा से मैंने फीमेल सुपरहीरो के किरदार को काफी कूल पाया है। मैं फिलहाल इतना कह सकती हूं कि मैं इसमें भूमिका निभा रही हूं। बाकी चीजें सभी के साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। एक्शन एक शानदार जॉनर है जिसका हिस्सा बनकर मुझे बहुत मजा आता है।

खुद के लिए कही ये बात

अदा शर्मा ने बताया कि मुझे अलग-अलग जॉनर और भूमिकाएं आजमाना पसंद है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लोग मुझे अलग-अलग किरदार ऑफर कर रहे हैं। द केरल स्टोरी के बाद जब यह ऑफर आया तो मुझे लगा कि यह बहुत अलग और शानदार होने वाला है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे प्रोजेक्ट के बारे में बात करना पसंद है, लेकिन तब जब मैं उसका ट्रेलर लेकर आऊं। लेकिन तब तक मैं इस मामले में थोड़ा असमंजस में रहती हूं।

The Kerala Story की कमाई

अदा शर्मा की फिलहाल धूम मचा रही फिल्म द केरल स्टोरी की बात करें, तो इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड रुपए कमा लिए हैं। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News