Nitin Gadkari Biopic : नितिन गडकरी भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण और प्रमुख नेता हैं। उन्होंने सड़क परिवहन और राजमार्गों के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया है और उन्हें “हाईवे मैन ऑफ इंडिया” के उपनाम से भी पुकारा जाता है। नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रबंधन किया है, जिनमें सड़कों के निर्माण और परिवहन क्षेत्र में सुधार शामिल हैं। उन्होंने हाईवे, ब्रिज और टनल के निर्माण करवाएं हैं, जिससे आज देश को इस क्षेत्र में नया आयाम मिला है। इसी सिलसिले में उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही दर्शकों के सामने आ रही है। जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
दरअसल, फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने वैरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से गडकरी फिल्म को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा है कि नितिन गडकरी पर बायोपिक 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। जिसका आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है जो कि गडकरी जी के जीवन पर आधारित एक मराठी फिल्म है।
View this post on Instagram
फैंस कर रहें इंतजार
बता दें कि इससे पहले ही फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चुका है जो कि अक्षय अनंत देशमुख की फिल्म है। नितिन गडकरी की बायोपिक का डायरेक्ट और निर्माण कार्य अनुराग राजन बुसारी द्वारा किया जा रहा है जबकि अभिजीत मजूमदार इस फिल्म को पेश कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म में नेता की भूमिका कौन निभा रहा है इसपर से पर्दा नहीं उठाया गया है। जिसके लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।