Aishwarya Rai Pics Viral: बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय हमेशा ही अपनी ब्यूटी और लुक्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। दुनिया भर में होने वाले इंटरनेशनल फेस्टिवल में उन्हें बॉलीवुड को रिप्रेजेंट करते हुए देखा जाता है। फिलहाल कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है और ये एक्ट्रेस का 21वां इवेंट है। सबसे मजेदार बात यह है कि जितने भी विदेशी फोटोग्राफर हैं उन्होंने अक्सर ऐश्वर्या राय को क्लिक किया है और यही वजह है कि वह कई बार दूसरी इंडियन एक्ट्रेस को ऐश समझ बैठते है, इस बार उर्वशी रौतेला के साथ भी यही हुआ।
इन सब से अलग इस बार ऐश्वर्या ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने अपने गाउन के साथ जो हुडी पहनी हुई थी उसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Ask picture 😍#AishwaryaRaiBachchan𓃵 #AishwariyaRai #AishwaryaRaiBacchan #Cannes2023 pic.twitter.com/SRBfDDxJeC
— Aishwarya Rai💙 (@My_AishwaryaRai) May 18, 2023
Aishwarya Rai Pics हुई वायरल
कान्स में शामिल होने पहुंची ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर पहले दिन ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की थी। इसके बाद उनका नया लुक सामने आया है जिसमें उनके गाउन से अटैच हुडी सिर तक जा रही है जिसे देखकर लोगों को बड़ा ही अजीब लग रहा है। ब्लैक और सिल्वर कॉन्बिनेशन की इस ड्रेस में हुडी ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है।
View this post on Instagram
लोगों ने बनाया मजाक
ऐश्वर्या की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है। किसी का कहना है कि किचन से उठाकर एलुमिनियम फॉयल को लपेट लिया है। कोई कह रहा है कि ऐसी भंगार ड्रेस कभी नहीं देखी। वहीं ऐश्वर्या के फैंस उन्हें कान्स की क्वीन कहते नजर आ रहे हैं।
This is how you went global no one gonna confused with anyone but called your name as it should ❤️💯. Motheerrrrr #AishwaryaRaiBachchan𓃵 #AishwariyaRai #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/oDDNkmEhvU
— Aishwarya Rai💙 (@My_AishwaryaRai) May 18, 2023
आपको बता दें कि साल 2002 से एक्ट्रेस इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं और इस बार वह अपनी 11 साल की बेटी आराध्या को साथ लेकर यहां पर शामिल होने के लिए पहुंची हैं।
Ma’am if you gonna walk the carpet Teuday I am politely requesting you to change the hair style
It’s been a year you’re doing this same hair 🫢Girl amma remind you that u rich,u beautiful,
So why hiding your face with this hair style c’mon girl #AishwaryaRaiBacchan pic.twitter.com/eOie2T6HD7— Aishwarya Rai💙 (@My_AishwaryaRai) May 19, 2023