बर्थडे पार्टी में स्टेज पर नाच रही डांसर को लगी गोली, मचा हड़कंप, फायरिंग का वीडियो आया सामने

इस नए खुलासे और वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला एक हिंदूवादी नेता से जुड़ गया है लिहाजा अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Amit Sengar
Published on -

Damoh News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शनिवार की देर रात बर्थडे पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग और एक डांसर के घायल होने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पार्टी के दौरान डांस के वीडियो और इसमें फायरिंग करते हुए एक शख्स रिकार्ड हुआ है औऱ ये शख्स विश्व हिंदू परिषद का नेता बताया जा रहा है।

दरअसल कल रात जिले के हटा थानांतर्गत रोसरा गांव में एक जन्मदिन की पार्टी थी जिसमे डांसर्स डांस कर रही थी। इसी दौरान फायरिंग हुई और एक डांसर घायल हुई है। घायल डांसर को पहले हटा फिर दमोह के जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसकी हालत गम्भीर होने के बाद उसे जबलपुर रेफर किया गया है। आज दिन भर से हटा पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस ने रोसरा में पार्टी के आयोजक धन सिह के घर जाकर जांच की और जानकारी जमा की। इस बीच इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए है जिनमे डांसर्स डांस कर रही है और उनके सामने फायरिंग हो रही है। बंदूक से की जा रही फायरिंग करने वाला शख्स बबलू राय के नाम से चिन्हित हुआ है। बबलू विश्व हिंदू परिषद का नेता है और हटा का प्रखंड अध्यक्ष है।

विश्व हिंदू परिषद नेता ने की फायरिंग

जिस घर मे ये पार्टी थी उंस परिवार के मुताबिक पार्टी में बबलू राय ने अपने साथियों के साथ आए थे डांस का मज़ा ले रहे थे और बंदूक से दनादन फायरिंग कर रहे थे उसी दौरान डांसर को गोली लग गई और भगदड़ मच गई। धन सिह के मुताबिक फिर वही लोग मतलब बबलू राय उस डांसर को लेकर हटा सिविल अस्पताल ले गया। इसी परिवार के दूसरे सदस्य रामस्वरूप लोधी के मुताबिक डांसर को लगने वाली गोली बबलू राय ने चलाई थी, इतना ही नहीं घटना के बाद बबलू ने लोगों को धमकाया भी था। इस नए खुलासे और वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला एक हिंदूवादी नेता से जुड़ गया है लिहाजा अब पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

जाँच में जुटी पुलिस

हटा थाना इंचार्ज धर्मेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक गोली लगने से घायल हुई डांसर जबलपुर में इलाजरत है और उसके बयानों के लिए एक टीम वहां भेजी गई है वहीं कार्यक्रम आयोजकों के बयान भी रिकार्ड किये जा रहे हैं और साथ ही वो वीडियो भी जब्त की गई हैं जिनमे डांस और फायरिंग करते लोग दिख रहे हैं। हिन्दू नेता के सवाल पर उपाध्याय का कहना है कि जांच में जो भी नाम आएगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दमोह से दिनेश अग्रवाल की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News