Tech Tips: पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करते वक्त बरतें सावधानी, इन बातों का रखें खास ख्याल, जानें डिटेल 

पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। थोड़ी लापरवाही आपको स्कैम का शिकार भी बना सकती है। आइए जानें यूजर्स क्या करें और क्या न करें?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Tech Tips: आज के दौर में फ्री पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट लोगों के लिए इंटरनेट की जरूरत को पूरा करने का अहम माध्यम बन चुका है। भारत में पीएम वाणी स्कीम के तहत फ्री वाई-फाई के जरिए आम नागरिकों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक पब्लिक वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ लाखों लोग उठाते हैं। दिन-प्रतिदिन साइबर क्राइम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी हो जाता है।

पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते ध्यान रखें कि यह आपके घर जैसा नेटवर्क नहीं है और इसका इस्तेमाल केवल आप नहीं कर रहे हैं। ऐसे नेटवर्क आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी पर खतरा बढ़ा सकता है। ऐसे कई मामले देखें गए हैं, जिसमें धोखेबाज लोगों को पब्लिक वाईफाई के जरिए ठगी का शिकार बनाते हैं। कुछ उपायों को आजमाकर आप अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

ऐसे करें अनसिक्योर्ड नेटवर्क की पहचान (How to Identify Unsecured Network)

अनसिक्योर्ड नेटवर्क में कोई HTTPS, WPA2 या WPA3 इंक्रिप्शन नहीं होता है। इससे कनेक्ट होने के लिए पासवर्ड की जरूरत भी नहीं पड़ती। ना ही कोई लॉगिन पेज या टर्म ऑफ यूज होता है।

पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ख्याल रखें (Public WiFi Safety Tips)

  • पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट होने से पहले नेटवर्क को अच्छे से वेरीफाई कर लें। स्टाफ या आसपास के प्रबंधन से इसकी जानकारी लें। कई बार हैकर्स नकली वाई-फाई नेटवर्क को क्रिएट करके लोगों को बेवकूफ बनाते हैं।
  • आप वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एंक्रिप्ट करता है। इंटरनेट और डिवाइस के बीच एक सुरक्षित टनल का निर्माण करता है। हालांकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।
  • पब्लिक वाई-फाई के जरिए वित्तीय लेनदेन न करें। पर्सनल डिटेल्स, बैंकिंग और क्रेडिट जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • ऑटोमेटिक कनेक्शन को ऑफ करके रखें। ताकि कोई भी हानिकारक नेटवर्क से आपका डिवाइस कनेक्ट खुद पर खुद कनेक्ट ना हो जाए।
  • नियमित तौर पर अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें।
  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्टिव करें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News