Raha Kapoor Photo: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा अभी सिर्फ 2 महीने की हुई है, लेकिन इस नन्ही परी ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। हर कोई कपल की बेटी की एक झलक पाने के लिए बेताब है। इसी बीच दोनों स्टार्स को अपनी बच्ची के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए देखा गया। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वॉक पर निकली Raha Kapoor
सामने आई तस्वीरों में रणबीर और आलिया ब्लैक ट्रैक सूट में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं।इस दौरान उनके साथ आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी मौजूद है। सुबह-सुबह अपनी बेटी को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकले कपल की तस्वीरों को फोटोग्राफर से छुपकर कैद किया है। हालांकि, इस दौरान भी बच्ची का चेहरा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि उसे छुपाया जा रहा है।
जो तस्वीरें वायरल हुई है उसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को प्रैम में घूमा रहे हैं। बता दें कि पहले कपल ने मीडिया को इनवाइट किया था जहां पर इन्होंने अपने फोन में बेटी की तस्वीरें दिखाते हुए सभी से उसकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश ना करने की अपील की थी। कपल चाहता है कि जब तक उनकी बेटी दो साल की नहीं हो जाती उसकी तस्वीरें क्लिक ना को जाएं। हालांकि इन सभी बातों के बीच एक बार फिर राहा की तस्वीरें चर्चा का विषय है।