बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र की बीते दिनों बीमार हो गए थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। कुछ घंटे चले इलाज की बात अब है अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है क्योंकि घर वालों ने घर पर ही उनका इलाज करवाने का फैसला लिया है। जब एक्टर बीमार हुए थे तो कहीं सेलिब्रिटी उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे और अब घर पर भी किसी ने किसी के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
जितने भी पैप्स हैं वह धर्मेंद्र की तबीयत पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। एक-एक बात की अपडेट सोशल मीडिया पर डालने की जैसे होड़ देखने को मिल रही है। एक्टर जब अस्पताल में थे तब भी न्यूज़ कवर करने के लिए पैपराजी की भीड़ भी अस्पताल के बाहर देखने को मिल रही थी। अब पैप्स के इस कल्चर पर कई सेलिब्रिटीज ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
पैप्स कल्चर पर सेलेब्स का गुस्सा
अस्पताल के बाहर पैप्स की भीड़ को देखकर कई सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जाहिर की है। सबसे पहले सनी देओल को गुस्सा करते हुए देखा गया था। करण जौहर और अमीषा पटेल जैसे सितारों ने भी नाराज़गी जताई थी। अब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी नाराज़गी जताई है।
बुरी तरह भड़के अमिताभ
अमिताभ बच्चन को हाल ही में अपने जिगरी यार से मिलने के लिए उनके घर जाते हुए देखा गया था। जब वहां पहुंचे तो मीडिया के भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। अब एक्टर के घर के बाहर इस तरह से पैप्स की भीड़ को देखकर अमिताभ ने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने दो शब्दों में सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कई नैतिकता नहीं कोई अचार नीति नहीं।
T 5564 – no ethics .. कोई भी अचार-नीति नहीं
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2025
बाकी सेलेब्स भी जता चुके हैं नाराजगी
अमिताभ बच्चन अकेले नहीं है उनके पहले अन्य सिलेबस भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। निकितन धीर ने पैप्स को बुरी तरह लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं हाल ही में अपने दिल का एक टुकड़ा खो दिया। मैंने खुद देखा कि पैपराजी कितना घटिया हो सकता है। ऐसा लगता ही नहीं कि आप इंसानों से बात कर रहे हैं लगता है कि आप गिद्धों से घिरे हुए हैं। मैंने देखा कि श्री जितेंद्र को किस तरह से फिल्माया गया है तो मेरे मन में पैप्स की जो इज्जत थी वो कम हो गई।





