बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत तक कुछ ऐसे कपल्स हैं जो फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी उन्हीं में से एक हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग ज्यादा इसलिए है क्योंकि अनुष्का बॉलीवुड से रिलेटेड है और विराट क्रिकेट जगत का फेमस नाम हैं। इस कपल की इटली में हुई खूबसूरत वेडिंग हो या फिर दो बच्चों के माता पिता बनने तक का सफर हर चीज दर्शकों को अट्रैक्ट करती आई है।
विराट और अनुष्का जहां जाते हैं वहां लोगों का दिल जीत लेते हैं। इनकी रोमांटिक लाइफ का जिक्र कई जगह पर देखने और सुनने को मिलता है। ऐसा ही कुछ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर भी हुआ था जब अमिताभ बच्चन अनुष्का शर्मा को विराट के नाम से चिढ़ा रहे थे। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
KBC पहुंची थी अनुष्का शर्मा
जब अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा आई थी। तब ये दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन के लिए केबीसी के सेट पर पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान अनुष्का एक प्रतियोगी के साथ हॉट सीन पर बैठी थी। अमिताभ बच्चन ने मस्ती मजाक से माहौल तो हल्का करने के बारे में सोचा।
अमिताभ ने पूछा मजेदार सवाल (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन ने अनुष्का के साथ हॉट सीट पर बैठी हुई कंटेस्टेंट से पूछा क्या आप क्रिकेट देखती हैं? जवाब ना में मिला और फिर बिग बी ने अनुष्का की ओर इशारा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति की वजह से क्रिकेट देखती हैं। बस फिर क्या था अमिताभ ने एक्ट्रेस की बात पकड़ ली और बोले सिर्फ उन्हें देखने के लिए? एक्ट्रेस ने बात को संभालने के लिए यह कहा कि वह टीम का भी समर्थन करती हैं।
View this post on Instagram
दर्शक हुए लोटपोट
अमिताभ बच्चन यही नहीं रुके वह मैदान पर विराट कोहली जिस तरह से फ्लाइंग किस करते हैं, उसकी नकल करते हुए नजर आए। अमिताभ को इस अंदाज में देखकर अनुष्का और वरुण सहित वहां मौजूद सारे दर्शक लोटपोट हो गए। सन 2017 में शादी के बंधन में बंधने वाला यह जोड़ा अब दो बच्चों वामिक और अकाय के माता-पिता हैं। 2021 में उनकी बेटी और 2024 में बेटे का जन्म हुआ था। यह अब तक अपने बच्चों का चेहरा मीडिया के सामने नहीं लाए हैं।





