Sara Ali Khan: बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी एक्टिंग को लेकर बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी आए दिन सुर्खियां बटोरती नजर आती है। सारा के सभी लुक्स फिर चाहे वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न सभी उन पर खूब जचते हैं। सारा जब भी बन-ठन कर बाहर निकलती है तो सारे सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं। अब हाल ही में सारा एक इवेंट में पहुंची। जहां उनके लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल का हर कोई दीवाना हो रहा है।
‘अनारकली’ बन निकली Sara Ali Khan
दरअसल, सारा अली खान बीती रात ब्लू अनारकली सूट पहन एक इवेंट के लिए पहुंची थी। जहां उनका देसी अंदाज देख सभी की आंखें उन पर टिकी रह गई। पटौदी खानदान की शहजादी का यह देसी अंदाज सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। जहां लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं कोई सारा के देसी अंदाज की तारीफ कर रहा है तो वहीं कोई उनके ड्रेसिंग स्टाइल से इंस्पिरेशन ले रहा है।
Sara के देसी अंदाज पर फिदा हुए लोग
सारा अली खान बीती रात मुंबई के ताज कोलाबा में एक इवेंट के लिए पहुंची थी। सारा अली खान कहीं पहुंचे और पैपराजी उन्हें अपने कमरे में कैद ना करें यह कैसे हो सकता है, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जैसे ही सारा इवेंट में पहुंची उन्हें पैपराजी ने घेर लिया। इस पल के उनके कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर सभी अपना प्यार बरसा रहे हैं।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में सारा ने बहुत ही खूबसूरत ब्लू और गोल्डन लॉन्ग अनारकली सूट पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने एक कंधे पर दुपट्टा रखा हुआ है। इस हैवी गोल्डन वर्क वाले अनारकली सूट के साथ सारा ने कानों में छोटे-छोटे झुमके भी पहने हुए हैं। अगर हेयर स्टाइल की बात करें तो सारा ने बीच से पार्टीशन करके बालों को खुला रखा है। वहीं अगर मेकअप देखा जाए तो सारा ने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ है। इस देसी अंदाज में सारा बला की खूबसूरत लग रही है।