Anushka Sharma Cannes Look Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी चल रही हैं। एक तरफ तो वो फिल्म चकदा एक्सप्रेस से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, तो दूसरी और अपने ब्रांड एंडोर्समेंट में भी लगी हुई है। इस साल एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू भी कर लिया है।
एक्ट्रेस ने 76 वें फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चर्चित ब्रांड लॉरियल पेरिस को रिप्रेजेंट किया और अपने कमाल के लुक से सभी का दिल जीत लिया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इन पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।
Anushka Sharma Cannes Look फोटोज
अनुष्का ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो 3D फूलों से सजा हुआ ऑफ शोल्डर गाउन पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस खूबसूरत आउटफिट को रिचर्ड क्विन द्वारा तैयार किया गया है।
View this post on Instagram
खूबसूरत से गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल डायमंड ज्वेलरी और सिग्नेचर स्लीक बन से अपना लुक कंप्लीट किया। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक से फैशन को नया आयाम दिया है और लोगों का दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा का करियर
अनुष्का शर्मा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने यशराज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी से साल 2008 में शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे कर उन्होंने इंडस्ट्री में एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई और उन्हें पीके, बैंड बाजा बारात, दिल धड़कने दो सुल्तान समेत कई सारी फिल्मों में ब्लॉकबस्टर परफॉर्म करते हुए देखा गया।
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट
एक्ट्रेस की फिल्म कला हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें उनका कैमियो देखा गया था। एक्टर होने के साथ अनुष्का अब एक फिल्म मेकर के रूप में भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बन चुकी हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने बेहतरीन फिल्में पेश की है जिसमें बुलबुल, पाताल लोक और कला जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस को जल्द ही झूलन गोस्वामी की बायोपिक में देखा जाने वाला है जिसका नाम चकदा एक्सप्रेस है।