दिवाली से पहले शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, डंकी के दो पोस्टर्स किए शेयर

Shashank Baranwal
Published on -
Dunki

Shah Rukh Khan Share New Poster From Dunki:  बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली अगली फिल्म डंकी के दो पोस्टर्स को रिलीज कर दिया है। शाहरुख खान ने इसके पहले डंकी का एक वीडियो भी रिलीज किया था। जिसका नाम ड्राप 1 रखा था। इससे पहले शाहरूख खान की दो फिल्में पठान और जवान रिलीज हो चुकी है। जिसने सिनेमाघरों में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शाहरुख खान डंकी को साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे। जिसका फैंस काफी दिनों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अपनों के साथ मनाएं दिवाली

शाहरुख खान ने मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी के पोस्टर्स को शेयर कर दिवाली से पहले ही फैंस को दिवाली का तोहफा दे दिया है। शाहरूख खान ने अपनों के साथ मनाएं दिवाली लिखा हुआ पोस्टर शेयर किया है। वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि “बिना ऐसी फैमली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर? असली मजा तो साथ चलने, साथ रूकने और साथ सेलिब्रेट करने में है।”

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी है। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल, बोमन ईरानी के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, कनिका ढिल्लों और अभिजात जोशी ने मिलकर लिखी है।

 

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News