बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर बड़ी खबर, फिर हुए कोरोना पॉजिटिव

Published on -

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी दुबारा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। अक्षय ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी है। इसके कारण अब वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत को इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया है। इस फेस्टिवल में अक्षय के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के रूप में शामिल होने वाले थे। अक्षय कोरोना के दूसरी लहर में पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुए थे। अब यह दूसरा मौका है जब वह कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 15 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

कान फिल्म फेस्टिवल में इंडिया के पवेलियन को लेकर मैं एक्साइटिड था, लेकिन दुख की बात यह है कि मेरी कोविड-19 पोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके कारण अब मैं वहां नहीं जा पाऊंगा और मुझे अब आराम करना होगा। कांस फेस्टिवल के लिए अनुराग ठाकुर और उनकी पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें – पुरुषों के लिए हींग किसी वरदान से कम नहीं, अभी जाने इसके फायदे

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि अक्षय का नाम कोविड-19 मरीजों की लिस्ट में शामिल नहीं है। हो सकता है कि उन्होंने अपना टेस्ट घर में करवाया हो। जिसके कारण हमें इसकी जानकारी नहीं है। अक्षय को कोविड-19 करने के लिए हम ऑफिशियल एप का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही स्टैंडर्ड प्रोसीजर के हिसाब से उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा।

यह भी पढ़ें – SBI की छोटी सी गलती की वजह से 15 लोग बन गए लखपति, जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि 3 जून को मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज, अक्षय कुमार की सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय पहले ही सेल्फी फिल्म की शूटिंग खत्म की है और वह राधिका मदान के साथ अपनी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जो कि 11 अगस्त को है रक्षाबंधन पर रिलीज होनी थी। वहीँ अक्टूबर में अक्षय की फिल्म रामसेतु भी रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें – अधिकारियों के दबाव में विद्युत लाइन में खंभे पर चढ़ा, लाइनमैन करंट से झुलसा

इस बार के कान फेस्टिवल में भारत को ऑफीशियली कंट्री ऑफ ऑनर चुना गया है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कांस फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर का ट्रेडीशन शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कान फिल्म फेस्टिवल में ऑफीशियली भारत को कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया है इसलिए हम कान फिल्म फेस्टिवल को संदेश देना चाहेंगे कि इंडिया द कंटेंट हाफ ऑफ द वर्ल्ड है और हम इसी पर भारत को इस दिशा में प्रस्तुत करेंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News