Bigg Boss OTT 2 : टेलीविजन जगत के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है। शो हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए डेली कुछ नया करने की कोशिश में लगा हुआ है। चूकिं, अब शो के ग्रैंड फिनाले में मात्र 1 दिन शेष बचे हैं। इसलिए फैंस की दिलचस्पी रोज बढ़ रही है। जिसे लेकर फाइनलिस्ट के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। सभी कंटेस्टेंट मस्ती करते हुए सीरियस मोड में आ चुकें हैं। इसके लिए वो सभी जी-जान से मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के फैंस में तो ट्विटर वॉर भी देखने को मिल रहा है।
दिलचस्प महामुकाबला
बता दें कि शो के हाउस में सभी पांच खिलाड़ियों के बीच महामुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच वोटिंग लिस्ट में एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान को पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं। बता दें कि वोटिंग ट्रेंड में एल्विश को 7.9 मिलियन वोट्स मिल चुके हैं। जल्द ही यह आकंड़ा 8 मिलियन पार हो सकता है। वहीं, अभिषेक मल्हान 6.9 मिलियन वोट्स के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि 2.1 मिलियन वोट्स के साथ मनीषा रानी भी इस लिस्ट में अपना स्थान बनाएं हुए हैं। पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।
View this post on Instagram
दोनों में कांटे की टक्कर
वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो में केवल अभिषेक और एल्विश के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि, मनीषा भी इस लिस्ट में शामिल नजर आ रही हैं लेकिन पूजा व बेबिका के शो जीतने के बहुत ही कम चांसेस हैं। फिलहाल, यह कह पाना मुश्किल है कि कल होने वाले ग्रैंड फिनाले में विनर कौन होगा। इसके लिए तो दर्शक बड़ी बेशब्री से कल का इंतजार कर रहे हैं।
इतना मिलेगा प्राइज मनी
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता को न केवल 25 लाख प्राइज मनी का इनाम मिलेगा बल्कि उन्हें जीवन भर के लिए ग्रॉसरीज की फ्री सप्लाई भी मिलेगी। जो कि एक शानदार और आकर्षक प्राइज है। वहीं, इन पांच फाइनलिस्ट्स में से किसी भी प्रतियोगी को ट्रॉफी जीतने का मौका मिल सकता है जो कि उनकी योग्यता और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। फैंस भी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा और वो कैसे अपनी रणनीति और खेल क्षमता से प्रतिस्पर्धा को जीतेगा।