बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किए हैं। कुछ फिल्में ऐसी है जिन्हें अपनी जबरदस्त कमाई की वजह से पहचाना जाता है। वहीं कुछ कहानी और किरदारों की एक्टिंग की वजह से प्रसिद्ध है। इन सबके बीच कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो अपनी किसी न किसी अनोखी वजह के कारण पहचानी जाती है।
आपने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के नाम सुने होंगे जो 90’s से लेकर अब तक आई हैं। इन फिल्मों की किसी ना किसी खासियत ने ही इन्हें लोगों के बीच मशहूर और बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने का काम किया। आज हम आपको साल 2002 में आई एक जबरदस्त हिट से जुड़ा खास किस्सा बताते हैं।

देवदास ने पोस्टपोन कराई शादियां
हम 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘देवदास’ की बात कर रहे हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को लीड किरदार में देखा गया था। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुंबई में कई शादियों को पोस्टपोन करना पड़ा था। दो दशक बीत जाने के बाद भी इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों में बसी हुई है। उन लोगों को तो ये खासतौर पर याद होगी जिनकी शादियां इस दौरान पोस्टपोन हुई थी।
क्यों पोस्टपोन हुई शादियां
संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को बड़े स्केल पर बनाने के लिए पहचाने जाते हैं। ‘देवदास’ बना रहे थे तब भी उनका यही मोटिव था। इस फिल्म में चमचमाते हुए झूमर, बड़ी-बड़ी हवेलियां दिखाई दी थी जो लाइटिंग से सजी हुई थी। इस लाइटिंग के लिए मुंबई में जितने भी जनरेटर थे वह सब सेट पर मंगवा लिए गए थे। यही वजह थी कि लोगों को अपनी शादियां पोस्टपोन करनी पड़ी। इस दौरान कुछ लोगों ने या तो शादी रोक दी या फिर उन्हें री-शेड्यूल किया।
बड़े सेट और लाइट का इस्तेमाल
जब ‘देवदास’ की शूटिंग हुई थी तब इसके सेट बहुत बड़े-बड़े थे। पारो के घर से लेकर चंद्रमुखी के घर तक हर जगह कांच और झूमर की सजावट थी, जिनके लिए लाइटिंग बहुत जरूरी थी। किसी भी सीन को शूट करने के लिए अच्छी लाइटिंग की बहुत जरूरत होती है। यही कारण रहा कि नॉर्मल फिल्मों में जहां एक दिन में 15 से 20 शॉट लिए जाते हैं। वहीं ‘देवदास’ के लिए केवल तीन से चार शॉट लिए जा रहे थे। इसका सेट लगभग 1 किलोमीटर लंबा था।
कॉम्प्रोमाइज नहीं चाहते थे संजय
फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इस क्लासिकल कल्ट में बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे। वह चाहते थे कि फिल्म से जुड़ा हर सीन और चीज बेहत हो। उन्होंने साफ तौर पर बोल दिया था कि किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज नहीं करना है। जब फिल्म के लिए पैसों की कमी पड़ी तब भी उन्होंने किसी भी चीज से समझौता करने से मना कर दिया।
बड़ी हिट बनी देवदास (Devdas)
साल 2002 में जब ‘देवदास’ को रिलीज किया गया, तो यह बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इसे शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बनाया गया था। शाहरुख खान को देवदास, ऐश्वर्या राय को पारो और माधुरी दीक्षित को चंद्रमुखी के किरदार में देखा गया था।