MP में फिल्म आर्टिकल 370 टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने की फिल्म देखने की अपील

मध्य प्रदेश के सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म आर्टिकल 370 के बारे में लिखा है। उन्होनें इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। ये फिल्म कश्मीर के आर्टिकल 370 पर बनी है।

Saumya Srivastava
Published on -

Article 370 Movie Tax Free in MP: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 फिल्म पिछले दिनों सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का कलेक्शन भी अच्छा चल रहा है। अब इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। इस फैसला की जानकारी खुद सीएम मोहन ने दी है। बता दें फिल्म आर्टिकल 370 के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है।

सीएम की लोगों से अपील

एमपी के सीएम मोहन यादव ने लोगों से फिल्म को लेकर अपील की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश में “Article 370” फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। साथ ही सीएम यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के पीछे की वजह भी बताई। सीएम यादव ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के पहले और उसके बाद आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा। सीएम यादव ने मध्य प्रदेश के लोगों से आर्टिकल 370 फिल्म को देखने की अपील भी की है।

आर्टिकल 370 की सच्चाई जानने का मौका

सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता इस फिल्म के माध्यम से “आर्टिकल 370” की कड़वी हकीकत को जान सकेंगी। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से “आर्टिकल 370” के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। ये फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है। बता दें आर्टिकल 370 फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जंभाले है। वहीं यामी गौतम ने फिल्म में लीड रोल निभाया है।

कश्मीर में रिलीज नहीं हुई फिल्म आर्टिकल 370

जम्मू कश्मीर के आर्टिकल 370 पर बनी ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म को कश्मीर में रिलीज नहीं किया जाएगा। डायरेक्टर आदित्य ने बताया कि हमने पहले इसे कश्मीर में रिलीज करने के बारे में सोचा था। लेकिन अभी हम एक बच्चे के साथ हैं। इस वजह से हमने ये फिल्म सिर्फ आस-पास की जगहों पर ही रिलीज किया है। क्योंकि यामी ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकती हैं।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News