मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) आज से कलर्स पर शुरू होने जा रहा है। एक बार फिर बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ दोस्ती करते, भिड़ते और प्यार में पड़ते नजर आएंगे. शो की शुरुआत कुछ ही घंटों में होने वाली हैं और इसके पहले दर्शक यह जानना चाहते हैं कि इस बार बिग बॉस हाउस कैसा दिखाई देने वाला है। हर बार बिग बॉस हाउस को खास थीम पर तैयार किया जाता है। इस बार भी शो की थीम बहुत ही शानदार है।
इस बार शो की थीम को सर्कस पर तैयार किया गया है। बॉस के घर की एंट्री से लेकर हर जगह सर्कस से जुड़े स्कल्पचर्स नजर आ रहे हैं। दीवारों से लेकर बेड सब कुछ सर्कस थीम पर ही बनाया गया है। इस बार घर में एक नहीं बल्कि चार बेडरूम बनाए गए हैं। इन बेडरूम को ब्लैक एंड व्हाइट, विंटेज, कार्ड और फायर रूम नाम दिया गया है।
बिग बॉस के घर में हर जगह लग्जरी नजर आ रही है। हालांकि, इस लग्जरी को हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। बिग बॉस हाउस में कोई भी चीज केंटेस्टेंट तक आसानी से नहीं पहुंचती है यह तो हम पिछले सीजन में देख ही चुके हैं। इस बार भी घर में यही नजारा नजर आने वाला है।
कैप्टन को मिलने वाला रूम भी बहुत ही लग्जरियस बनाया गया है। यहां पर राउंड सेंटर बेड के साथ इस बार घर के कैप्टन को जकूजी भी मिलने वाला है। डाइनिंग रूम और स्विमिंग पूल एरिया भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।
बिग बॉस हाउस में एक खास चीज इस बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली है। यहां पर मौत का कुआं भी बनाया गया है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मौत के कुएं में कंटेस्टेंट से टास्क कराए जा सकते हैं। लेकिन यह मौत का कुआं दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है।
अब तक के जितने भी प्रोमो सामने आए हैं उसमें यही कहा गया है कि इस बार बिग बॉस भी कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलने वाले हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि सर्कस थीम पर तैयार किए गए घर में बिग बॉस यहां आने वाले कंटेस्टेंट को सर्कस का जोकर बनाकर तरह किस तरह नचाते हैं। बिग बॉस हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और दर्शकों को यह थीम बहुत ही पसंद आई है।