Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दरअसल, 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने लगे हैं। इसी को देखते हुए डॉग स्क्वायड की मदद से विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ जवान तैनात नजर आए। इसके अलावा, यात्रियों के सामान की चेकिंग भी सख्ती से की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
यात्रियों की संख्या में इजाफा
बता दें कि मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर सतना स्टेशन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे हैं। प्रयागराज पहुंचने के लिए वे रीवा, सीधी, पन्ना और छतरपुर जैसे रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पर चढ़ते हैं। महाकुंभ के कारण यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं, भारतीय रेलवे ने भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें संचालित की हैं ताकि भक्त अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने यात्रियों को भीड़भाड़ में विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि इसका फायदा चोर भी उठाते हैं। ऐसी स्थिति में आपराधिक तत्व लोगों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसलिए पुलिस ने अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि देखते ही जीआरपी या आरपीएफ को तुरंत सूचित करें।