ये हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, आज भी जलवा है बरकरार

हर कॉमेडियन को पीछे छोड़ने वाले यह अमीर कॉमेडियन बहुत अधिक नाम कमा चुके हैं और रईसी में भी उन सबको पछाड़ चुके हैं।

कॉमेडियन का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले कपिल शर्मा आते हैं, जो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। लोग उनके शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके शो में हर किरदार लोगों को हंसाने का काम करता है। जिसकी पापुलैरिटी विदेश में ही हो चुकी है, लेकिन आज हम आपको भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि प्रभास और रजनीकांत से भी ज्यादा अमीर है।

हर कॉमेडियन को पीछे छोड़ने वाले यह अमीर कॉमेडियन बहुत अधिक नाम कमा चुके हैं और रईसी में भी उन सबको पछाड़ चुके हैं।

MP

ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)

यह नाम टॉलीवुड में काफी ज्यादा फेमस है। इन्हें “किंग ऑफ कॉमेडी” के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इनका नाम एक्टर ब्रह्मानंदम है, जो कि कथित तौर पर भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, करियर के दौरान उन्होंने 1000 से अधिक फिल्में कर ली हैं। उनकी नेटवर्थ 60 मिलियन डॉलर के आसपास है। यानी यह 500 करोड़ से ज्यादा है। इन्होंने बहुत सारे एक्टर को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

कॉलेज में रह चुके हैं लेक्चरर

मीडिया सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा की कुल नेटवर्थ 300 करोड रुपए बताई जाती है। वहीं, ब्रह्मानंदम इसे कई गुना ज्यादा अमीर है। एक्टर और कॉमेडियन होने के साथ-साथ वह एक कॉलेज में लेक्चरर भी रह चुके हैं। एक समय ऐसा था जब हर तेलुगू फिल्म में ब्रह्मानंदम होते थे। मेर्क्स उनके रोल को बहुत जरूरी मानते थे। जिस कारण उनकी डिमांड काफी बढ़ गई। ऐसे में उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा ली थी।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल

साल 2012 में उन्हें सबसे अधिक स्क्रीन क्रेडिट के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। फिलहाल, वह किसी भी फिल्म में काम करने के लिए प्रीमियम चार्ज करते हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News